Indian Railways: Book ticket from Bhim App and travel for free, Khow how | वनइंडिया हिंदी

2017-11-01 354

Indian Railways has brought a special scheme for you. if you book railway tickets using BhimaApp, then you may get a chance to travel for free. The government has made a special plan to promote cashless ticket booking. Under this, Railway has started the lucky draw scheme, the benefit will be available only to those people who will book railway tickets using Bhima app. Watch this video for full information.

भारतीय रेलवे आपके लिए एक खास स्कीम लेकर आया है। इसके तहत अगर आप भीम ऐप का इस्तेमाल करते हुए टिकट बुक करवाते हैं तो हो सकता है कि आपको मुफ्त में यात्रा करने का मौका मिल जाए। सरकार ने कैशलेस टिकट बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए एक खास प्लान बनाया है। इसके तहत रेलवे ने पुरस्कार योजना शुरू की है, इसका फायदा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिल सकेगा, जो भीम ऐप का इस्तेमाल कर के रेलवे की टिकट बुक करेंगे। अगर आप भीम ऐप के अलावा किसी और माध्यम से रेलवे टिकट का भुगतान करते हैं तो आप रेलवे की इस खास स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा | पूरी जानकारी के लिए देखे ये वीडियो |